Japan Economy Crisis 2024 | #japan #economy #shorts

दोस्तों अगर मैं आपसे पूछूं कि दुनिया के तीन सबसे बड़े इकॉनमी वाले देश कौन-कौन से हैं तो क्या आप बता दोगे आप बता ही देंगे आप बोलोगे कि अमेरिका पहले स्थान पर दूसरे में चाइना तीसरे में जापान है लेकिन क्या ऐसा है बिल्कुल नहीं पहला दूसरा तो ठीक है

लेकिन अब जापान तीसरे से चौथे स्थान पर आ गया है क्योंकि जर्मनी ने जापान का स्थान ले लिया है यानी कि जर्मनी तीसरे स्थान पर और जापान चौथे स्थान पर ऐसा क्यों हुआ कुछ कारण होंगे बिल्कुल आपको पता होना चाहिए जापान में जनसंख्या कम हो रही है वहां पर

प्रोडक्टिविटी रही है क्योंकि वहां पर यूथ की संख्या कम है युवा कम है वहां पर लो बर्थ रेट यानी कि जो बच्चे हैं कम संख्या में जन्म ले रहे हैं इसलिए वहां पर युवा की संख्या कम हो रही है इसके अलावा जो उनकी करेंसी है न उसमें कमजोरी आई है यानी

कि डॉलर के मुकाबले वह और कमजोर हुआ है इसीलिए जब किसी भी उत्पाद का निर्यात किया जाता है तो उस निर्यात से होने वाले जो मुनाफे होते हैं उसमें कमी आई है लेकिन आपको क्या लगता है इसके अलावा और क्या कारण हो सकते हैं कमेंट

Comments are closed.