UK and Japan in Recession | Will India hit recession in 2024? #yourfinbuddy #finance

वर्ल्ड की दो बड़ी इकोनॉमी यूके एंड जापान टेक्निकली अभी रिसेशन में है यानी मंदी में है अब रिसेशन के पीछे का बेसिक रीजन तो स्लोअर इकोनॉमिक ग्रोथ रहता है लेकिन इन दोनों ही कंट्रीज का सिचुएशन थोड़े डिफरेंट है यूके में हाई इंफ्लेशन हाई इंटरेस्ट रेट के कारण हां लोगों में लेस

स्पेंडिंग पावर है लोग खर्च कम कर रहे हैं इसके कारण कंजमेट स्लोअर ग्रोथ दिखा रहा है वही जापान में डिफ्लेशन का केस है जापान जहां कभी भी बहुत हाई इंफ्लेशन नहीं था इवन कोविड के बाद भी इंफ्लेशन 3 पर अराउंड ही था लेकिन हाईयर एजिंग पॉपुलेशन जो खर्च कम

और सेविंग्स ज्यादा करने पर ध्यान देते हैं और इसी के साथ डिक्रीजिंग पॉपुलेशन जिसके कारण यहां भी लोगों की स्पेंडिंग पावर कम हो गई है लेकिन यहां पर जापान की कंपनीज अपने प्रोडक्ट के रेट को कम करके मार्केट में सप्लाई कर रही हैं स्टिल कंजमेट डिमांड है अब लोंग कॉस्ट के कारण

प्रोडक्शन भी कम करना पड़ रहा है जिसके कारण जॉब कट्स ले ऑप्स भी ज्यादा हो रहे हैं एंड अगेन इसके कारण ओवरऑल कंजमेशन का कारण बना है लास्ट ईयर से ही बहुत लोगों का मानना था कि इंडिया में भी रिसेशन आएगा हालांकि 2023 तो निकल गया अब

2024 में बहुत लोग का कहना है कि इलेक्शन के बाद तो श्यर शोर इंडिया में रिसेशन आएगा ही आएगा मेरा पर्सनली मानना है सीइंग द करंट इकोनॉमिक सिचुएशन ऑफ़ आवर कंट्री कि नियर टम में इंडिया में तो रिसेशन नहीं आने वाला आपका क्या सोचना है इस बारे में

लेट मी नो इन द कमेंट्स और इस तरीके के और अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब योर फिन बडी

UK and Japan in Recession | Will India go in recession in 2024? #yourfinbuddy #finance

#recession #economy #business #gdp #investing

video background :
https://www.freepik.com/free-video/futuristic-screen-pixels-fluctuate-with-color-video-motion-loop-1_179135#fromView=search&term=Market+down&track=ais_hybrid&page=1&position=11&uuid=eded9c3b-c209-4120-80cb-275d26762501

Comments are closed.